Wednesday, September 17, 2008

रसीदपुर में नौ दिवसीय भागवत कथा

महुआ तहसील के रसीदपुर में १८ सितम्बर से गुरुदेव महेश आनंद जी की नौ दिवसीय भागवत कथा की शुरुआत हो रही है। सभी का स्वागत है।

  • उपाचार्य- रामानन्दजी
  • संगीत- शिवानंदजी
  • वादक- धर्मवीर ठठेरा
  • सहयोगी- योगेन्द्र टिंकर व मुकेश टिंकर

4 comments:

Sanjay Tiwari said...

ब्लाग की दुनिया में आपका स्वागत है.

शोभा said...

बहुत अच्छा लिखा है. स्वागत है आपका.

राजेंद्र माहेश्वरी said...

शिष्य जब अपने आपे को सम्पूर्ण रुप से गुरु में विसर्जित कर देता हैं, तो वह महसूस करता है कि एक अज्ञात शक्ति निरन्तर उसका सहयोग कर रही हैं, न सिर्फ भौतिक क्षैत्र में, वरन् आित्मक प्रगति में भी समान रुप से।

GURUVANI में आपका स्वागत है.

apneguruji@gmail.com said...

Tippadi karnewale sabhi sudhijanon ko mera hardik naman aur dhanyavaad.